गुजरात के वलसाड जिले में एक लड़के की हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. आरोपी ने पीड़ित की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वो क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन की मरम्मत के लिए पैसे मांग रहा था. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर इस मामले में केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, ये वारदात वलसाड जिले के पारडी शहर में हुई है. 16 वर्षीय पीड़ित 27 नवंबर की सुबह अपने घर से निकला था, लेकिन दो दिनों तक जब अपने घर नहीं लौटा तो पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी दौरान पीड़ित का शव आईटीआई के पीछे एक अधूरी इमारत के लिफ्ट शाफ्ट में मिल गया.
इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद मृतक के नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया गया. उसने खुलासा किया कि अपने दोस्त की हत्या इसलिए की क्योंकि वो बार-बार मोबाइल रिपेयरिंग के पैसे मांग रहा था.
दरअसल, आरोपी से पीड़ित का मोबाइल फोन टूट गया था. इसी को ठीक कराने के लिए वो पैसे मांग रहा था. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को पैसे देने के बहाने एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित खाली पड़े इमारत में बुलाया. उसे लिफ्ट शाफ्ट में धकेल दिया. इसके बाद पीड़ित के सिर पर ईंटों से वार करके उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वारदात में इस्तेमाल ईंटों को झाड़ियों के पीछे छिपा दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि इसी तरह की एक वारदात 18 नवंबर को गुजरात के सूरत शहर में सामने आई थी.
यहां मोबाइल को लेकर हुए विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी. दोस्त की हत्या करने वालों में दो नाबालिग हैं, जबकि एक बालिग है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई. ये घटना सूरत के चौक बाजार पुलिस थाना क्षेत्र की है.
सीसीटीवी में चार लोग बाइक पर उतरते नजर आए. इनमें काली शर्ट पहने युवक की तीन दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी. तीन दोस्तों का मृतक सुजल के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. हत्या करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ चेन स्नेचिंग सहित कई मामले पहले भी कई थानों में दर्ज हुए थे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.